उत्तराखंडदेहरादून

Bear Bile Smuggling: पिथौरागढ़ जिले में भालू की पित्त के साथ विदेशी वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

पहाड़ों में वन्य जीव जंतुओं की अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए तस्करों की धरपकड़ जारी है। इसी कड़ी में पिथौरागढ़ जिले से एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार हुआ है। जिसके पास से भालू के दो पित्त बरामद हुए हैं। अब आरोपी तस्कर से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपी के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बरामद पित्त 1-2 वर्ष पुरानी होने की सम्भावना जताई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शातिर तस्कर नेपाल के बैतड़ी जिले का रहने वाला है। जिसमें कई अन्य लोगों के शामिल होने आशंका जताई है।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि एसटीएफ द्वारा आज जनपद पिथौरागढ़ में वन प्रभाग पिथौरागढ़ व WCCB को साथ लेकर वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गयी है। जिसमें 02 भालू की पित्त के साथ एक शातिर अन्तर्राष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वन्यजीव तस्करों का लम्बे समय से नेपाल से भारत में वन्यजीव अंगो की तस्करी करने का इनपुट एसटीएफ के पास आया था जिसपर एसटीएफ की 01टीम को गोपनीय रुप से इसपर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया था, आज जब ये तस्कर माल को बेचने के लिए भारत आया तो इसे टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *