चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर के टिकट बुक कराने में रहें सावधान, सरकार ने आठ फर्जी वेबसाइट की ब्लॉक
Kedarnath Heli Service: केदारनाथ के लिए हेली टिकट बुक कराने के नाम पर साइबर ठगों ने जाल बिछाना शुरू कर दिया। आईआरसीटीसी से मिलती-जुलती कई वेबसाइट तैयार कर ली हैं। टिकट बुकिंग के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए खास एहतियात बरतने हेतु सीएम पुष्कर सिंह धामी ने साइबर सेल को निर्देशित किया था। जिसके बाद एसटीएफ द्वारा चारधाम यात्रा के लिए साइबर ठगों द्वारा हेली सेवा टिकट बुकिंग के नाम पर प्रयोग की जा रही 08 फर्जी वेबसाइटों को बन्द कराया गया है। साथ ही एसएसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि किसी भी वेबसाइट का बिना सत्यापन करे हेलीसेवा के टिकट न बुक कराएं। साथ ही शिकायत के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। वेबसाइट फर्जी दिखने या ठगी का शिकार होने पर लोग इन पर फोन कर सहायता मांग सकते हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में आगामी चारधाम यात्रा में जनता को साइबर ठगी से बचाने के लिए लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं। इसी के क्रम में प्रदेश के नागरिकों को साइबर अपराधियों द्वारा जनता से ठगी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए डीजीपी द्वारा एसटीएफ व उसकी यूनिट साइबर पुलिस को प्रभावी कार्रवाई करने के लिए दिशा निर्देश दिये गये हैं। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि इसके बाद से लगातार विभिन्न वेबसाइट की निगरानी की गई। तीन दिनों के भीतर टिकट बुकिंग कराने का दावा करने की वाली आठ फर्जी वेबसाइट को ब्लॉक कराया गया है। लोगों से अपील की गई है कि असली वेबसाइट से ही टिकट बुक करें। यदि कोई भी फर्जी वेबसाइट इंटरनेट पर मिलती है तो 1930 और साइबर थाने की ओर से जारी नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
ये है असली वेबसाइट
www.heliyatra.irctc.co.in
एसटीएफ ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
9456591505 और 9412080875
ठगी होने यहां करें शिकायत
साइबर वित्तीय हेल्पलाइन 1930, नजदीकी साइबर हेल्पलाइन, जिले की साइबर सेल, साइबर थाना