Badrinath: हेलंग के पास मलबा गिरने से बाधित हुआ बदरीनाथ हाईवे, 10 हजार तीर्थयात्रियों को रोका
Chardham Yatra 2023: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हेलंग के पास अवरुद्ध हो गया है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण बदरीनाथ होईवे बाधित हुआ है। बदरीनाथ हाईवे बाधित होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। बदरीनाथ हाईवे बाधित होने के कारण यहां 5 किलोमीटर तक का लंबा जाम लग गया है। जगह-जगह करीब 10 हजार यात्री रोके गए हैं। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि शुक्रवार को हाईवे सुचारु होने के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारु कर दी जाएगी। पुलिसकर्मी यात्रियों को चमोली, पीपलकोटी,बिरही के आसपास के होटलों में रुकने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही व्यवस्थाएं बनाने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। मौके पर मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगी है। बता दें यहां ऑल वेदर निर्माण के तहत रोड चौड़ीकरण का काम हो रहा है। जिसके कारण भी यहां अक्सर मलबा गिरता रहता है। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि हाईवे से मलबा हटाने का काम चल रहा है। रात तक हाईवे सुचारु हो जाएगा, लेकिन वाहनों की आवाजाही सुबह करवाई जाएगी। उन्होंने तीर्थयात्रियों को यात्रा का अपडेट लेने के बाद ही तीर्थयात्रा शुरू करने की अपील की है।