बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव कल, 9 हाई एल्टीट्यूड पोलिंग स्टेशन पर पहली बार हो रही वोटिंग
आज दिनाँक 09 जुलाई 2024 को DDMO चमोली, नंद किशोर जोशी द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि जोशीमठ से 03 किमी पहले बोल्डर गिरने से हाईवे अवरुद्ध हो गया जिस कारण उपचुनाव हेतु जा रही पोलिंग पार्टियां वहाँ फंस गई। उक्त सूचना पर SI दीपक सिंह सामंत के हमराह SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर 19 पोलिंग पार्टियों/यात्रियों को सेलंग (पेट्रोल पंप के समीप) पहाड़ी यात्रा मार्ग से जोशीमठ (सिंहधार) सड़क मार्ग तक सकुशल पार करवाया गया।