उत्तराखंडदेहरादून

Chardham Yatra 2023: भक्‍त ध्‍यान दें! सरकार ने नौ अलग-अलग भाषाओं में जारी की SOP, पढ़ें पूरी जानकारी

Chardham Yatra SOP News: प्रदेश में चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को अब उनकी भाषा में भी स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी मिल सकेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने हिंदी व अंग्रेजी के साथ ही तमिल, मलयालम, तेलगु, कन्नड़, गुजराती, पंजाबी, बांग्ला, उडिय़ा तथा मराठी में स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। इसके लिए प्रदेश सरकार के स्तर से सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में यह बात आई कि देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले यात्रियों को इन स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों की पूरी जानकारी नहीं है। विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले यात्री इससे अनभिज्ञ हैं।

श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देश

  • दरअसल, प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए थे।
  • इसमें स्पष्ट किया गया था कि यात्रा पर आने वाले 55 साल से अधिक आयु के यात्रियों की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य रूप से होगी।
  • यह भी सलाह दी गई कि यात्री स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही चारधाम यात्रा पर आएं। यह स्पष्ट किया गया कि कोई भी यात्री स्वेच्छा से स्वास्थ्य जांच संबंधी फार्म भर सकता है।
  • फार्म भरने वाले सभी यात्रियों को अपनी पुरानी बीमारियों का ब्यौरा देना होगा। इसमें गर्भवती महिलाओं, रक्तचाप, अस्थमा, मधुमेह व मोटापे की समस्या से ग्रस्त श्रद्धालुओं को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
  • यात्रियों को सलाह दी गई कि यहां पहुंचकर सीधे धामों पर जाने से पहले ठहराव स्थलों पर विश्राम करें, जिससे शरीर को वातावरण के अनुकूल ढाला जा सके।
  • सीने में दर्द, सांस में तकलीफ, खांसी व चक्कर आना, उल्टी, ठंड व कमजोरी महसूस होने पर तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं।
  • यात्रा के लिए अपने साथ गर्म कपड़ों के साथ ही सभी जरूरी दवा, परीक्षण उपकरण व घर के चिकित्सक का नंबर साथ लाएंगे।
  • यात्रा के दौरान शराब, नींद की गोलियां, पेन किलर व धूमपान से दूरी रखने को भी कहा गया। यह भी बताया गया कि आपातकालीन घटना पर 104 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *