उत्तराखंडदेहरादून

Atiq Ahmad Murder: बीजेपी ने माफिया तंत्र की समाप्ति बताया, कांग्रेस ने कहा लोकतंत्र पर खतरा

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद प्रदेश में भी सियासत तेज हो गई है। एक तरफ जहां विपक्षी राजनीतिक पार्टियां हत्याकांड को यूपी की सुरक्षा व्यवस्था की विफलता और लोकतंत्र की हत्या बता रही हैं, वहीं भाजपा नेता इसे यूपी में माफिया तंत्र की समाप्ति बता रही है। हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह संकल्प लिया है कि माफिया तंत्र को जड़ से खत्म किया जाए। जिसके लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।

वहीं उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति जो समाज के अंदर वैमनस्यता फैलाते हैं और समाज के अंदर भय पैदा करने का काम करते हैं। ऐसे लोगों को निपटने का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संकल्प लिया है और उसे पूरा कर रहे हैं, जो काबिले तारीफ है। कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने पूरे हत्याकांड को सोची समझी साजिश और संविधान के लिए खतरा बताया है। आज पूरा देश देख रहा है कि किस तरह लोकतंत्र और संविधान पर सरकार के कारण लोगों का भरोसा नहीं रहा। इसलिए कांग्रेस लोकतंत्र को खतरे में बता रही है। वहीं अतीक अहमद शूटआउट को प्रशासन की नहीं सरकार की नाकामी बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *