विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी और CM धामी ने किया विधानसभा में चल रहे नव निर्माण कार्यों का अवलोकन, पेपर लेस होगी विधानसभा
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विधानसभा में चल रहे नव निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। जिसमें विधानसभा के मुख्य प्रवेश द्वार पर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ स्थापित किया गया है। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के शहीद आंदोलनकारियों की स्मृति में शहीद गैलरी का निर्माण किया गया है। विधानसभा में राज्य के राजकीय चिन्ह भी स्थापित किए गए हैं, एवं विधानसभा सदस्यों की बैठक के लिए एक्सटेंशन रूम का निर्माण किया गया है।
केंद्रीय योजना नेशनल ई-विधानसभा एप्लीकेशन (NeVA) के तहत उत्तराखंड में भी विधानसभा को अब पूरी तरह से डिजिटल किया गया है। बता दें कि लंबे समय से विधानसभा में रिनोवेशन और अपग्रेडेशन का काम चल रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आगामी विधानसभा का शीतकालीन सत्र पूरी तरह से डिजिटल होगा। जिसे लेकर के लगभग तैयारी पूरी की जा चुकी हैं।