ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन में एक और सफलता, मलेथा और लक्ष्मोली के बीच तीन किमी लंबी सुरंग का सफल ब्रेक थ्रू
Rishikesh Karnprayag Rail Line Project: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना को तय समय पर धरातल पर उतारने के लिए रेल विकास निगम ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में कीर्तिनगर के मलेथा और लक्ष्मोली गांव के बीच करीब 3 किलोमीटर लंबी सुरंग आर पार हो गई है। जिस पर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, रेल विकास निगम, कार्यदायी एजेंसी नवयुगा इंजीनियरिंग कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि रेल परियोजना का निर्माण कार्य काफी तेजी के साथ चल रहा है। कई जगहों पर सुरंगें आर पार हो चुकी हैं। जिससे आने वाले समय में पहाड़ में रेल जल्द से जल्द पहुंचने की संभावनाएं बढ़ती जा रही है। यह मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसका लाभ जल्द ही लोगों को मिलने वाला है। कार्यक्रम में आरवीएनएल के सीपीएम अजीत सिंह यादव, निदेशक संदीप नैनवाल, पीयूष पंत, प्रफुल्ल, राजेश अरोड़ा, भाजपा के जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर, दीवान बिष्ट, दीपक राणा, मुकेश लखेड़ा, पंकज उनियाल, सुनील कठैत व प्रमोद कुमार सिंह आदि मौजूद थे।