उत्तराखंडदेहरादून

अनिल बलूनी ने की विदेश मंत्री से मुलाकात, गोपेश्वर और कोटद्वार में की Passport Office खोलने की मांग

गढ़वाल सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी दिल्ली दौरे पर हैं। आज उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। अनिल बलूनी ने अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोपेश्वर और कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग की। साथ ही गढ़वाल सांसद ने विदेश मंत्री से कई विषयों पर गंभीर चर्चा भी की। बलूनी ने कहा कि इससे उत्तराखंड के छात्रों और नौजवानों को सुविधा मिलेगी। उत्तराखंड के मेधावी छात्र और होनहार युवा वैश्विक स्तर पर दखल रखते हैं, पासपोर्ट कार्यालय खुलने से उन्हें यह सुविधा अपने क्षेत्र में ही प्राप्त होगी और उन्हें दूर के पासपोर्ट कार्यालय जाने से होने वाली असुविधा से राहत मिलेगी तथा समय व धन की बचत होगी।

सांसद अनिल बलूनी ने कहा पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल आम जनता को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने, उनकी अपेक्षा और आकांक्षाओं को पूरा करने का है। उन्होंने कहा विदेश मंत्री ने उनके अनुरोध को सकारात्मक रूप में लिया है। यहां की भौगोलिक विषमताओं को देखते हुए उन्होंने जल्द से जल्द इस मांग पर कार्रवाई करने की बात की है। गढ़वाल लोकसभा सांसद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा इस इस वर्ष का बजट देश को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में आने वाली आपदाओं से निपटने के लिए पैकेज दिया है। जिससे यहां के नुकसान की भरपाई की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि ये बजट आम लोगों का बजट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *