मधुमक्खियों के हमले से बुजुर्ग किसान की मौत, पत्नी समेत चार बेटियों पर टूटा दुखों का पहाड़
नैनीताल जिले के ज्योलीकोट समीपवर्ती ग्राम चोपड़ा में बीते दिन रविवार को खेतों में काम कर रहे किसान पर जंगली मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था, देर रात इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई है। नैनीताल जिले के ज्योलीकोट समीपवर्ती ग्राम चोपड़ा में बीते दिन रविवार को खेतों में काम कर रहे किसान पर जंगली मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था, हमले में घायल भीम सिंह रावत ने देर रात सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान भीम सिंह रावत ने दम तोड़ दिया। जिससे की मृतक के घर में कोहराम मच गया।
मृतक के परिवार में पत्नी, चार बेटिया और एक बेटा है। जानकारी के अनुसार ग्राम चोपड़ा निवासी भीम सिंह रावत (55) पुत्र धन सिंह रावत रविवार को अपने खेतों में कृषि कार्य में लगा हुआ था, इसी दौरान जंगली मधुमक्खियां ने उसे पर हमला कर दिया, हमले में मधुमक्खियों ने भीम सिंह को बुरी तरीके से काट लिया। जानकारी के बाद परिजन और ग्रामीण भीम को इलाज के लिए बेस अस्पताल हल्द्वानी लेकर पहुंचे। जहा गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सुशीला तिवारी रेफर कर दिया गया। सुशीला तिवारी में इलाज के दौरान देर रात भीम सिंह रावत ने दम तोड़ दिया। जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।