उत्तराखंडकांग्रेस

उत्तराखंड कांग्रेस में गुटबाजी और खींचतान के बीच राहुल और खड़गे के साथ दिल्ली में बैठक, पार्टी आलाकमान ने लिया फीडबैक

Uttarakhand Congress: दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। दिल्ली में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। जिसमें राज्यभर में पद यात्रा निकालने का फैसला सबसे महत्वपूर्ण है। उत्तराखंड में निकाली जाने वाली कांग्रेस का पदयात्रा में राहुल गांधी भी शामिल होंगे। दिल्ली में हुई बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत तमाम नेता मौजूद रहे। नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में संगठन की मजबूती के साथ ही राज्य में चलाये जाने वाले कार्यक्रमों, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक के बाद उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अधयक्ष करन माहरा ने कहा आज की बैठक में प्रदेश में होने वाले आगामी कार्यक्रमों का रोड मैप तैयार किया गया है। इसके साथ ही अग्निवीर योजना, दलितों के उत्पीड़न, अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा ना होने, पलायन जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। करन माहरा ने कहा इन मुद्दों को पदयात्रा के माध्यम से जनता तक ले जाने और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने पर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि अग्निवीर योजना से सबसे अधिक उत्तराखंड के नौजवान प्रभावित हुए हैं। उत्तराखंड में कुमाऊं और गढ़वाल रेजीमेंट का घर है। यहां का हर नौजवान फौज में जाना चाहता है, मगर अग्निवीर योजना से उनके सपनों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हम पूरे राज्य में पदयात्रा निकालेंगे। इसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे। यात्रा का जल्द ही रोडमैप तैयार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *