पंजाब में खालिस्तान मूवमेंट के चलते उत्तराखंड में भी अलर्ट, ऊधमसिंह नगर से लेकर देहरादून तक की जा रही निगरानी
देहरादून: पंजाब में खालिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद देश के कई राज्यों में पुलिस अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है, उत्तराखंड में भी पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून में पुलिस विशेष निगरानी बनाए हुए है। सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग की जा रही है। राज्य में खुफिया एजेंसी व एसटीएफ को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी की तो पंजाब के पड़ोसी राज्यों में भी इसको लेकर हलचल तेज हो गई। वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को जहां पंजाब पुलिस पहले ही भगोड़ा घोषित कर चुकी है तो वहीं संगठन से जुड़े 50 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी भी हो जा चुकी है।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राज्य की खुफिया एजेंसी सहित अन्य पुलिसकर्मी इस मसले पर निगरानी बनाए हुए है। अफवाह फैलाने वालों के अलावा सोशल मीडिया पर की जाने वाली पोस्ट पर नजर रखी जा रही है। पुलिस इस मामले में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। इस मामले में उत्तराखंड इसलिए भी संवेदनशील है, क्योंकि पूर्व में उत्तराखंड अक्सर अपराधियों की शरणस्थली रहा है। कई बार हरियाणा और पंजाब के बदमाश ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार और देहरादून में छिपे मिले। उनकी गिरफ्तारियां भी हुईं। ऊधमसिंह नगर के अलावा हरिद्वार और देहरादून में हर पहलू पर सतर्कता बरती जा रही है। मामले को लेकर उत्तराखंड पुलिस पड़ोसी राज्यों की पुलिस और एजेंसियों से भी संपर्क बनाए हुए है।