उत्तराखंडदेहरादून

Uttarakhand Budget 2023: विपक्षी कांग्रेस के आक्रामक अंदाज, धामी कैबिनेट की बैठक आज

Uttarakhand Budget Session 2023 Update: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार यानी 13 मार्च से गैरसैंण (भराड़ीसैंण विधान भवन) में शुरू होने जा रहा है। आज तय कार्यक्रम के अनुसार, वंदेमातरम के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की जाएगी। जिसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा। वहीं, राज्यपाल का अभिभाषण संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। वहीं सत्र से पहले ही विपक्ष के तेवर खासे तल्ख नजर आ रहे हैं। पहले दिन मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से गैरसैंण कूच करने का आह्वान किया है। विधानमंडल दल की बैठक में कांग्रेस ने अपनी रणनीति तय कर ली है, हालांकि उसने अभी पत्ते नहीं खोले हैं।

वहीं, कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए दिवालीखाल से विधानसभा परिसर तक किसी भी प्रकार का जुलूस-प्रदर्शन पर रोक लगाते हुए पुलिस ने धारा-144 लागू कर दिया है। संकेत यही हैं कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष विरोधी तेवर दिखा सकता है। इससे सदन के बाहर और भीतर हंगामे के आसार हैं। उधर, रविवार दोपहर भराड़ीसैंण पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शाम भाजपा विधानमंडल दल की बैठक हुई। इस दौरान सत्तापक्ष ने सदन में विपक्ष की ओर से उठने वाले संभावित मुद्दों पर चर्चा कर रणनीति बनाई। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से अपेक्षा की कि वे सदन में पूरी तैयारी के साथ आएंगे और अनुपूरक प्रश्नों के जवाब तैयार रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *