CISCE Result 2023: 10वीं में आदि गुप्ता ने किया उत्तराखंड टॉप, बताया सफलता का राज, ऐसे पाया मुकाम
ICSE 10th Result 2023 Uttarakhand Topper Adi Gupta News: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिए हैं। 10वीं में ब्राइटलेंड के आदि गुप्ता ने 10वीं में उत्तराखंड टॉप किया है। आदि गुप्ता ने 99.60 अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप करने के साथ ऑल इंडिया रैंक में भी दूसरा स्थान हासिल किया है। आदि ने बताया कि उन्होंने कीवर्ड्स याद रखे और इन्हीं के दम पर सफलता पाई। आदि गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता पिता को दिया है। वहीं, सीएम धामी ने आईसीएसई और आईएससी की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। पटेलनगर निवासी आदि ने बताया कि उन्होंने बिना किसी ट्यूशन के 10वीं की पढ़ाई की। स्कूल में जो पढ़ाया जाता था, उस पर वह विशेष ध्यान देते थे। घर पर उसका रिवीजन करते थे। उन्होंने घर पर दो से तीन घंटे रोजाना पढ़ाई की। उन्होंने कभी भी पढ़ाई का तनाव नहीं लिया।
बता दें कि इस साल करीब 2,50,000 छात्रों ने काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी। इस बार बोर्ड की तरफ से काफी जल्दी परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्रों में खुशी की लहर है। हालांकि, रविवार होने के चलते छात्र स्कूलों में कम ही आ सके, लेकिन परिणाम जारी होने के बाद छात्रों ने परिवार के साथ ही इस खुशी को जाहिर किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईसीएसई और आईएससी की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सीएम धामी ने कहा कि सभी छात्र जीवन के हर पथ पर सफलता हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करें। वहीं, सीएम धामी ने कहा कि परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को कम अंक प्राप्त हुए हैं, वे निराश न हों और परिश्रम करते रहें। जीवन का हर लम्हा अनुभव और अवसर दोनों प्रदान करता है।