अभिनेत्री सारा अली खान केदारनाथ, चोपता और तुंगनाथ ट्रैक पर , उत्तराखंड की वादियों में बिता रहीं खूबसूरत पल
अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों उत्तराखंड की वादियों में खूबसूरत पल बिता रही हैं। केदारनाथ धाम के दर्शन करने के साथ ही सारा अली खान चोपता और तुंगनाथ ट्रैक पर भी निकली हैं। अभिनेत्री सारा अली खान ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। वो सामान्य भक्तों की तरह केदारनाथ पहुंची थीं। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना करने के बाद जप भी किया। केदारनाथ धाम के दर्शन करने के साथ ही चोपता और तुंगनाथ ट्रैक भी किया है। चोपता और तुंगनाथ ट्रैक की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। जिसमें वे ट्रैक कराने वाले लड़कों के साथ नजर आ रही हैं। सारा अली खान कई बार केदारनाथ धाम आ चुकी हैं। 2022 में सारा, जान्हवी कपूर के साथ केदारनाथ धाम पहुंची थी। सारा का केदारनाथ धाम से बहुत लगाव है।
वह अपनी पहली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान भी करीब दो माह तक धाम में रही थीं। इसी के बाद से वह लगातार केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रही है। इस बार उन्होंने चोपता और तुंगनाथ ट्रैक भी किया। तुंगनाथ उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में है। जो कि दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर माना गया है। यह मंदिर मंदिर समुद्र तल से 12 हजार फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित है।बता दे, फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान भी सारा अली खान करीब 2 महीने तक केदारनाथ में रही थीं। एक बार फिर बाबा केदार की शरण में आकर सारा बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने कहा कि यहां आकर स्वर्ग में होने का अहसास मिलता है। बता दें कि कई दिनों तक जारी बारिश-बर्फबारी के बाद आज केदारनाथ धाम में धूप खिली है, जिससे यहां विहंगम नजारे देखने को मिल रहे हैं।