उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड: ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर हादसा, दो लोगों की मौत, चार घायल

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर देवप्रयाग से 13 किलोमीटर दूर तीनधारा के समीप बुलेरो और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हुए। जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार दोपहर को करीब 12 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार तीन धारा के पास बोलेरो संख्या UK07TB5810 और ट्रक (यूपी14एचटी3535) की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। राहगीरों ने तत्काल हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले बोलेरो सवार लोगों को गाड़ी का बाहर निकाला।

हादसे के वक्त बोलेरो में 6 लोग सवार थे। पुलिस ने सभी 6 लोगों को पास के हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया है। देवप्रयाग एसएचओ देवराज शर्मा ने बताया कि घटना में 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भर्ती किया गया है, जबकि दो लोगों की मौत हो गयी है। हादसा किन कारणों से हुआ अभीतक इसका पता नहीं चल पाया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस सड़क हादसे में रमेश पुत्र जसवंत निवासी उम्र 40 वर्ष निवासी निवासी कस्बा बीसलपुर जिला पीलीभीत और सोहन सिंह पुंडीर पुत्र दानवीर पुंडीर निवासी ग्राम चिलेडी पोस्ट थाती बडियारगढ़ टिहरी गढ़वाल उम्र 28 वर्ष ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं, महेश वर्मा पुत्र रामदीन निवासी कस्बा बीसलपुर जिला पीलीभीत उम्र 45 वर्ष, धर्मपाल पुत्र रामखेलावन निवासी उम्र 30 वर्ष, महेंद्र पुत्र कोमल, नरेश पुत्र डोरीलाल उम्र 25 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *