उत्तराखंडदेहरादून

Nainital: रिश्तेदार की मौत के बाद दफन से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, बुआ और भतीजे की मौत

कालाढूंगी -बाजपुर रोड पर गड़प्पू के जंगल में हल्द्वानी से उत्तर प्रदेश के रामपुर दढियाल टांडा जा रही कार के पेड़ से जा टकराने से एक महिला और उनके भतीजे की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार यूपी के रामपुर जिले के टांडा बादली मोहल्ला मनिहारन जिला रामपुर निवासी 24 वर्षीय फिरासत अली, 35 वर्षीय जुबेर हिलाल, 35 वर्षीय शाहनाज, 36 वर्षीय मुसब्बिहा और चार वर्षीय शाकिर हल्द्वानी में अपने रिश्तेदार की मृत्यु पर शोक जताने के बाद कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे।

गड़प्पू के जंगल में पहुंच कर उनके कार चालक का नियंत्रण कार से खो गया और कार सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई। मृतका मुसब्बिहा दूसरे मृतक फिरासत की बुआ थी। पुलिस के अनुसार हादसे में मुसब्बिहा और फिरासत की मौके पर ही मौत हो गई और वाहन सवार तीन अन्य घायल हो गए। कालाढूंगी थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर ने घायलों को राहगीरों की मदद से कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया जहां से सभी को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *