Gairsain Budget Session: चौथे दिन 77407.08 करोड़ का बजट पारित, सदन अनिश्चिकाल के लिए स्थगित
Uttarakhand Budget Session 2023: उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन सदन के भीतर आगामी वित्तीय वर्ष 2023- 24 के आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा हुई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष के स्पीच के बीच मंत्री सौरभ बहुगुणा के बोलने से विपक्ष नाराज हो गया और नारेबाजी करते हुए विपक्ष ने वॉक आउट कर दिया। विपक्ष के हंगामे के बीच सदन ने विभागवार बजट पारित कर दिया। वॉकआउट के बाद धामी सरकार ने देर रात विभागवार 30 अनुदान मांगों की राशि को बिना किसी चर्चा के आननफानन स्वीकृत कर दिया। इसके बाद वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड विनियोग विधेयक 2023 को प्रस्तुत किया और इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 77407.08 करोड़ रुपये का बजट ध्वनिमत से पारित हो गया। रात 10 बजे सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया।
वहीं, बजट चर्चा के दौरान सदन को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि इस बजट में समग्र दृष्टिकोण है। यह बजट ‘सबका साथ सबका विकास’ विजन के तहत प्रस्तावित किया गया है। हमारी सरकार युवाओं के लिए प्रतिबद्ध है और उनके लिए काम कर रही है। पेपर लीक कोई नई बात नहीं है, इसके लिए सख्त कानून लागू किया गया है। इससे पूर्व बजट पर चर्चा में शामिल होते हुए विपक्ष ने बजट को निराशाजनक बताया और बजटीय प्रावधानों को राज्य के विकास के लिए नाकाफी बताया। उनका कहना था कि सरकार पर हजारों करोड़ के कर्ज का बोझ है। मुख्यमंत्री ने उद्बोधन के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपनी बात रखी, लेकिन सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों ने एतराज किया।
बजट में यह है प्रावधान
- 77407.08 करोड़ रुपये का बजट पारित हुआ है।
- 76592.54 करोड़ सरकार को आय का अनुमान है।
- 57057.26 करोड़ का सरकार को राजस्व मिलेगा।
- 25654.78 करोड़ सरकार ने शुल्क व उपकरों से कमाई का लक्ष्य रखा है।